बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2
अध्याय 1 - अंतर्राष्ट्रीय राजनीति : परिभाषा, प्रकृति एवं क्षेत्र
International Relations & Politics
ऑब्जेक्टिव प्रश्न
निर्देश - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
किस युद्ध के पश्चात् अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का प्रमुख रूप से विकास हुआ?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध
(b) शीत युद्ध
(c) द्वितीय विश्वयुद्ध
(d) उपर्युक्त सभी -
"अंतर्राष्ट्रीय राजनीति राज्य सत्ताओं के बदलते संबंधों के संदर्भ में राज्यों की नीतियों के परस्पर घात तथा प्रतिघात को कहते हैं।" यह कथन किसका है-
(a) मुनरो
(b) पैडलफोर्ड एवं लिंकन
(c) स्माइट
(d) विकली राइट -
किस विद्वान ने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को प्रमुख रूप से विज्ञान माना है?
(a) कार
(b) मीर्न
(c) मार्गेन्थाउ
(d) सिंध -
राजनीति शास्त्र का कौन सा विद्वान है, जो अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को एक स्वतंत्र विषय के रूप में मान्यता नहीं देता है?
(a) जी. डी. स्मूट
(b) जॉर्ज नेनन
(c) रॉबर्ट गॉर्डिंग
(d) सभी -
"अंतर्राष्ट्रीय राजनीति वास्तव में राष्ट्रों की विदेश नीतियों का ही अध्ययन है।" यह कथन किसका है?
(a) हॉफमेन
(b) स्माइट
(c) थायमसन
(d) फेल्सम ग्रास -
"अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में शक्ति प्राप्ति के लिए संघर्ष और उसका प्रयोग ही अंतर्राष्ट्रीय राजनीति है।" यह कथन है-
(a) थायमसन
(b) मार्गेन्थाउ
(c) स्माइट
(d) चार्ल्स स्टीलर -
किसने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को परिभाषित करते हुए कहा है कि "राष्ट्रों के बीच हिडन प्रतिद्वंद्विता के साथ उनके संबंधों को सुसंगत या बिगाड़ने वाली परिस्थितियों एवं संस्थाओं के अध्ययन को अंतर्राष्ट्रीय राजनीति कहते हैं"?
(a) स्माइट
(b) थायमसन
(c) कटेन
(d) हॉफमेन -
किस विद्वान का मत है कि "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का मूलाधार है"?
(a) विकली राइट
(b) परिक्लसन एवं स्माइट
(c) चार्ल्स स्टीलर
(d) मार्गेन्थाउ -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को निर्धारित करने वाला तत्व है-
(a) भौगोलिक
(b) सुरक्षा संबंधी
(c) आर्थिक
(d) सभी -
आधुनिक युग में किस तत्व ने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के स्वरूप को परिवर्तित किया?
(a) नवऔपनिवेशिक युद्ध
(b) निहितता की नीति
(c) शक्ति समस्या
(d) उपर्युक्त सभी -
किसका कथन है कि "किसी भी विषय का यदि क्रमबद्ध अध्ययन किया जाए तो उसे विज्ञान कहा जा सकता है"?
(a) स्माइट
(b) गार्नर
(c) कार
(d) मार्गेन्थाउ -
किसने कहा है कि प्रत्येक विज्ञान संसार के प्रति एक धारणा, एक दृष्टिकोण, एक प्रमाणित एवं व्यवस्थित ज्ञान की ओर खोज करने की एक प्रवृत्ति है।
(a) मुनरो
(b) कार
(c) लिंकन
(d) विकन्सी राइट -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति (International politics) किसकी पुस्तक है?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) कार
(c) पैडलफोर्ड तथा लिंकन
(d) इनमें से कोई नहीं -
किसका मत है कि "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में शक्ति प्राप्ति के लिए संघर्ष और उसका प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय राजनीति है।"
अथवा
यह किसकी परिभाषा है? अंतर्राष्ट्रीय राजनीति "शक्ति व उसके इस्तेमाल के लिए राज्यों के मध्य संघर्ष" का नाम है।
(a) हेंस जे. मार्गेन्थाउ
(b) स्माइट
(c) चार्ल्स श्वीचर
(d) इनमें से कोई नहीं -
"अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का तार्किक विभिन्न राष्ट्रों के पारस्परिक राजनीतिक संबंधों से है यदि सभी संबंध राजनीतिक नहीं होते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) विकन्सी राइट
(b) लिंकन
(c) कार
(d) चार्ल्स श्वीचर -
राष्ट्रों के बीच राजनीतिक शांति एवं शक्ति के लिए संघर्ष किसकी रचना है?
(a) स्माइट
(b) हेंस जे. मार्गेन्थाउ
(c) गार्नर
(d) लिंकन -
प्रेस कर्ने ने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के विषय-वस्तु में कितने तत्वों को शामिल किया है?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) एक
(d) दो -
विदेशी संबंधों की परिषद ने किस वर्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था?
(a) 1950 ई.
(b) 1925 ई.
(c) 1947 ई.
(d) 1975 ई. -
हांस जे कर्ने तत्वों को अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का विषय बताया है।
(a) शक्ति
(b) सत्ता
(c) संघर्ष
(d) a एवं b दोनों -
अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन किसकी पुस्तक है?
अथवा
"द स्टडी ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन्स" नामक पुस्तक किसने लिखी? (कानपुर 2019)
(a) मार्गेन्थाउ
(b) विकन्सी राइट
(c) चार्ल्स श्वीचर
(d) स्माइट -
किसने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की विषय-वस्तु में पाँच तत्वों का अध्ययन शामिल किया?
(a) प्रेस कर्ने
(b) स्माइट
(c) गार्नर
(d) लिंकन -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को स्वतंत्र माना जाता है।
(a) 1800 ई. के बाद
(b) 1919 ई. के बाद
(c) 1945 के बाद
(d) 1900 के बाद -
1919 में वेल्स विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अध्ययन अध्यापन के आचार्य पद पर किसे नियुक्ति हुई थी?
(a) विकन्सी राइट
(b) कार
(c) अल्फ्रेड जिनिम
(d) इनमें से कोई नहीं -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अध्ययन-अध्यापन हेतु अल्फ्रेड जिनिम की नियुक्ति किस विश्वविद्यालय में की गई थी?
(a) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(b) वेरन विश्वविद्यालय
(c) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(d) वेल्स विश्वविद्यालय -
किसका मत था कि "राष्ट्र संघ शांति की एक वारंटी है, एक जीवंत वस्तु उत्पन्न हुई है, यह अंतिम आश्रय स्थल है क्योंकि इसका ध्येय शांति का विषय है युद्ध का एक संघ नहीं।"
(a) वुड्रो विल्सन
(b) जॉर्ज वाशिंगटन
(c) मार्गेन्थाउ
(d) गार्नर -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का एक विषय के रूप में विकास मूलतः कब हुआ?
(a) 18वीं सदी
(b) 20वीं सदी
(c) 19वीं सदी
(d) 21वीं सदी -
किसका कथन है कि "स्वतंत्र राजनीतिक समुदायों के अपने-अपने उद्देश्यों या हितों के आपसी विरोध-प्रतिरोध व संघर्ष से उत्पन्न उनकी प्रक्रियाओं एवं संबंधों का अध्ययन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति कहलाता है।"
(a) मार्गेन्थाउ
(b) थायमसन
(c) गार्नर
(d) स्माइट -
किसने कहा है कि "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति एक ऐसी कला है जिसके द्वारा कोई वर्ग अन्य बड़े गुटों को प्रभावित कर योजना या नियंत्रण करके कोई वर्ग दूसरे वर्ग के विरोध के बावजूद अपना स्वार्थ सिद्ध करता है।"
(a) लिंकन
(b) मार्गेन्थाउ
(c) थायमसन
(d) विकन्सी राइट -
"अंतर्राष्ट्रीय राजनीति से हमारा संबंध सम्रुपता प्रमुख राज्यों की सरकारों के मध्य में शक्ति संघर्ष से होता है।" यह किसका कथन है?
(a) वानाडाइन
(b) विकन्सी राइट
(c) स्माइट
(d) मार्गेन्थाउ -
किसका मत है कि "महाशक्तियों का शक्ति विस्तार एवं उनकी विदेशी नीति का अध्ययन मात्र ही विश्व राजनीति का सार माना जाएगा।"
(a) विकन्सी राइट
(b) स्माइट
(c) मार्गेन्थाउ
(d) आम बर्टन -
अंतर्राष्ट्रीय संबंध किसकी पुस्तक है-
(a) पामर
(b) परिक्लसन
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
कौन मानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों व अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का मूल तत्व एक ही है-
(a) हेंस मार्गेन्थाउ
(b) स्माइट
(c) ब्राउन थायमसन
(d) a एवं c दोनों -
किसका मत है कि अंतर्राष्ट्रीय संबंध अधिक व्यापक है, क्योंकि इसमें राज्यों के बीच होने वाली राजनीतिक गतिविधियाँ भी सम्मिलित हैं?
(a) स्माइट
(b) पामर
(c) परिक्लसन
(d) a एवं c दोनों -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के संबंध में किसका मत है कि "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का अध्ययन वास्तव में विदेश नीति के अध्ययन के अतिरिक्त और कुछ नहीं है।"
(a) मार्गेन्थाउ
(b) फेल्सम ग्राफ
(c) लिंकन
(d) काट -
किसने कहा है कि "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति वास्तव में राज्यों की विदेश नीति के मूलभूत तत्वों का ही अध्ययन है।"
(a) रस्सल
(b) गार्नर
(c) फील्ड
(d) a एवं c दोनों -
हांस जे. मार्गेन्थाउ यथार्थवाद का सिद्धांत कब प्रतिपादित किया था-
(a) 1885 ई०
(b) 1975 ई०
(c) 1947 ई०
(d) 1915 ई० -
किसे अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का राजशास्त्र का अंग माना है?
(a) कालहोल
(b) स्माइट
(c) कार जानसन
(d) a एवं c दोनों -
किसका मत है कि अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के विषय को स्वतंत्र शाखा के रूप में विकास की आवश्यकता चार कारणों से पड़ी।
(a) वर्डन
(b) चार्ल्स एम. शेलर
(c) स्माइट
(d) मार्गेन्थाउ -
'द प्यूचर शॉक' किसकी पुस्तक है-
(a) स्प्राउट
(b) पामर
(c) एलाविन टाफलर
(d) इनमें से कोई नहीं
-
किसने लिखा है कि "गत पचास वर्षों में जो परिवर्तन हुए हैं, उतने पिछले पाँच सौ वर्षों में भी नहीं हुए।"
(a) ऐल्विन टाफ्लर
(b) मर्टन
(c) हार्टमैन
(d) इनमें से कोई नहीं -
परमाणु अस्रों के संबंध में किसने कहा है कि "संसार में एक आतंक का संतुलन स्थापित हो गया है।"
(a) जॉर्ज वाशिंगटन
(b) मुनरो
(c) चर्चिल
(d) महात्मा गांधी -
विंस्टन चर्चिल ने किसके संबंध में कहा है कि संसार में एक आतंक का संतुलन स्थापित हो गया है?
(a) शीतयुद्ध
(b) परमाणु अस्रों का निर्माण
(c) जनसंख्या दबाव
(d) इनमें से कोई नहीं -
किस क्रांति को ऐल्विन टाफ्लर ने तीसरी क्रांति कहा है?
(a) युद्ध क्रांति
(b) परमाणु क्रांति
(c) जनसंख्या वृद्धि
(d) वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी क्रांति -
परमाणु और प्रौद्योगिकी क्रांति को ऐल्विन टाफ्लर ने कौन सी क्रांति कहा है-
(a) तीसरी क्रांति
(b) चौथी क्रांति
(c) परमाणु क्रांति
(d) दूसरी क्रांति -
किसने वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी क्रांति को तीसरी क्रांति कहा है?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) मुनरो
(c) ऐल्विन टाफ्लर
(d) टार्नर -
किसने कहा है कि "प्रश्न आधुनिक युग का नया राज्य है। अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक के स्वरूप के संबंध विश्लेषण के लिए इसे नए तथ्य पर नजर रखनी होगी क्योंकि इससे राष्ट्रों की सैन्य शक्ति का स्वरूप बदल गया है।"
(a) कार्ल जेस्पर्स
(b) नेपोलियन
(c) हिटलर
(d) जॉर्ज बुश -
शीत युद्ध के बाद स्टारवॉर की योजना किसने प्रस्तुत की थी-
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) रोनाल्ड रीगन
(c) वाशिंगटन
(d) बराक ओबामा -
रोनाल्ड रीगन ने अपनी स्टारवॉर की योजना कब प्रस्तुत की थी-
(a) 1950 ई०
(b) 1995 ई०
(c) 1983 ई०
(d) 1960 ई० -
वर्ष 1983 में रोनाल्ड रीगन ने कौन सी योजना प्रस्तुत की थी-
(a) शांति योजना
(b) स्टारवॉर योजना
(c) पंचवर्षीय योजना
(d) उपयुक्त सभी -
रोनाल्ड रीगन कहां के राष्ट्रपति थे?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका -
1983 ई० के बाद की अंतर्राष्ट्रीय राजनीति पर रीगन की कौन सी योजना पूरी तरह छाई रही-
(a) शीत युद्ध
(b) थर्म युद्ध
(c) अंतरिक्ष युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं -
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किन दो देशों के नेतृत्व में विश्व बंट गया था?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
किसने कहा है कि "आज अंतिम रूप से उन परिस्थितियों का अंत हो रहा है जिन्होंने 19वीं शताब्दी के व्यवस्था को संभव बनाया था।"
(a) पैडलफोर्ड
(b) लिंकन
(c) एस. एच. काट
(d) उपर्युक्त तीनों -
किसका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में अनेक ऐसी गैर संस्थाएं होती हैं? जिनके विस्तृत महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता-
(a) स्माइट
(b) थायमसन
(c) विकन्सी राइट
(d) वर्डन -
किसने अंतर्राष्ट्रीय विवाद को ही राजनीति का मूल माना है।
(a) वर्टन जुलियन
(b) मार्गेन्थाउ
(c) चार्ल्स श्वीचर
(d) इनमें से कोई नहीं -
राष्ट्रवादी विश्ववाद किसका मत है?
(a) थायमसन
(b) मार्गेन्थाउ
(c) कटेन
(d) थायमसन -
"अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में हाल में आई नई प्रवृत्तियों और शांति अनुसंधान के अधिक प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और शांति अनुसंधान के बीच का अंतर जल्द समाप्त हो जायेगा।" यह कथन किसका है?
(a) गार्नर
(b) हार्टमैन
(c) कटेन
(d) जान वर्टन -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के बदलते हुए स्वरूप को किसने काबू से बाहर होने वाली डाक गाड़ी कहा है?
(a) स्टुअर्ट चेज
(b) मार्गेन्थाउ
(c) फेल्सम ग्रास
(d) राबर्ट गिल्पिन -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में मार्गेन्थाउ की अपेक्षा किसका मत उदार है-
(a) विकन्सी राइट
(b) गार्नर
(c) काट
(d) इनमें से कोई नहीं -
किसने विदेश नीति को अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का एक विभाग कहा है?
(a) हैरोल्ड
(b) थायमसन
(c) मार्टिन स्माइट
(d) a एवं c दोनों -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में किस देश ने निर्णय प्रक्रिया प्रणाली को अपनाया।
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका -
किसका कहना है कि विदेश नीति के अध्ययन को अंतर्राष्ट्रीय राजनीति नहीं माना जा सकता है-
(a) थायमसन
(b) कार्ट
(c) काट
(d) सॉरमैन -
किनका मत है कि "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अध्ययन का सीधा संबंध राज्य प्रणाली से है?
(a) स्टेफन पातोनी
(b) पामर
(c) परिक्लसन
(d) a एवं c दोनों -
कौन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अंतर्गत नागरिकों के कार्यों तथा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गैर सरकारी गुटों के निर्णय को शामिल करने का हिमायती है।
(a) राइट टूर्न हूप
(b) रस्सल
(c) a एवं c दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
संयुक्त राज्यों के बीच संबंधों के संदर्भ में सर्वप्रथम राजनीतिक शब्द का प्रयोग किसने किया था?
(a) अरस्तू
(b) एरिस्टोटल (c) जेम्स बैनहम
(d) कोटल्य -
किसका मत है कि "महाशक्तियों का शक्ति विस्तार एवं उनकी विदेशी नीति का अध्ययन मात्र ही विश्व राजनीति का सार है।"
(a) जान वर्टन
(b) वानाडापक
(c) स्माइट
(d) गार्नर -
"अंतर्राष्ट्रीय राजनीति वर्तमान काल की घटना है और विश्व राजनीति भविष्य भी।" यह कथन किसका है।
(a) डॉ. महेन्द्र कुमार
(b) बैंथम
(c) मार्गेन्थाउ
(d) कोटल्य -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के यथार्थवादी पक्ष किसकी रचना है?
(a) गार्नर
(b) डॉ महेन्द्र कुमार
(c) बैंथम
(d) कोटल्य -
किस विद्वान का मत है कि अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में विज्ञान का प्रवेश असंभव है?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) विकन्सी राइट
(c) जे. डब्ल्यू वर्टन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं -
यदि "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को पूर्णतया विज्ञान का दर्जा तो नहीं दे सकते लेकिन इसमें वैज्ञानिक विधियों निरीक्षण, परीक्षण, विश्लेषण, सारणीकरण प्रयोग निष्कर्ष आदि द्वारा अध्ययन कर सकते हैं।" यह किसका मत है-
(a) थायमसन
(b) कार्ट
(c) गाट
(d) विकन्सी राइट -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अध्ययन का कौन सा चरण द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद शुरू हुआ?
(a) प्रथम चरण
(b) पाँचवां चरण
(c) आठवां चरण
(d) चतुर्थ चरण -
द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद समाज विज्ञानी ने किस अध्ययन पर बल दिया?
(a) समाजवाद
(b) व्यवहार वाद
(c) राष्ट्रवाद
(d) व्यक्तिवाद -
सन् 1930 के बाद राष्ट्र संघ की आशाओं पर किसने गहरा आघात पहुँचाया-
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) सभी -
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद विश्व के अनेक देशों ने किस नीति का अनुसरण किया?
(a) अवरोधवादी विदेश नीति
(b) समन्वयवादी विदेश नीति
(c) आत्मनिर्भर विदेश नीति
(d) उपर्युक्त सभी -
अमेरिका की विदेश नीति का आधार किसके सिद्धांत थे?
(a) वाशिंगटन
(b) जॉर्ज बुश
(c) मुनरो
(d) इनमें से कोई नहीं -
"वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में नीति निर्धारण, प्रक्रिया एवं राजनीतिक सौदेबाजी की कला का ज्ञान अधिक आवश्यक है।" यह कथन किसका है?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) पैडलफोर्ड
(c) लिंकन
(d) a एवं c दोनों -
इतिहास परक दृष्टि कोण किसका प्रयोगशाला के रूप में अध्ययन करता है?
(a) वर्तमान
(b) भूत
(c) भविष्य
(d) तीनों -
किस दृष्टिकोण (विचारधारा) में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का विश्लेषण एवं परीक्षण होता है?
(a) व्यवहारवादी
(b) यथार्थवादी
(c) परम्परावादी
(d) नव यथार्थवादी -
परम्परावादी दृष्टिकोण में किसका प्रभाव राजनीतिक जीवन पर पड़ता है?
(a) परम्पराओं
(b) नीतियों
(c) शक्तियों
(d) a एवं c दोनों -
भूत से वर्तमान और वर्तमान से भविष्य किस विचारधारा का आधार है?
(a) परम्परावादी
(b) आदर्शवादी
(c) यथार्थवादी
(d) सभी -
इतिहास परक दृष्टिकोण का किस शिक्षा प्रणाली से प्रभावित देशों पर सर्वोच्च प्रभाव रहा?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी -
सामान्यतः ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली से प्रभावित देशों पर इतिहास परक दृष्टिकोण कब तक प्रभावी रहा?
(a) 1950 ई० तक
(b) 1990 ई० तक
(c) 1890 ई० तक
(d) 1919 ई० तक -
अमेरिका में इतिहाससंपन्न दृष्टिकोण की लोकप्रियता कब से समाप्त हुई?
(a) 1925 ई०
(b) 1960 ई०
(c) 1945 ई०
(d) 1975 ई० -
किस विचारधारा के अंतर्गत यह विचार किया जाता है कि समस्त विश्व के प्रति सही दृष्टिकोण अपनाने पर अंतर्राष्ट्रीय वस्तुस्थिति को समझा जा सकता है?
(a) यथार्थवादी
(b) परम्परावादी
(c) आदर्शवादी
(d) (a) एवं (c) दोनों -
कब से अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का अध्ययन अधिकाधिक वैज्ञानिक होता जा रहा है?
(a) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
(b) प्रथम विश्व युद्ध के पूर्व
(c) द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व
(d) प्रथम विश्व युद्ध के बाद -
प्रारंभ में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अध्ययन के लिए किस उपागम को अपनाया जाता था?
(a) ऐतिहासिक
(b) सामाजिक
(c) आर्थिक
(d) प्राकृतिक -
ऐतिहासिक उपागम के अंतर्गत छात्रों को किनके अध्ययन के लिए उत्साहित किया गया?
(a) शांति
(b) राज्य
(c) अंतर्राष्ट्रीय संबंध
(d) (a) एवं (c) दोनों -
द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व किस देश के विश्वविद्यालय ऐतिहासिक उपागम को ही अपनाते रहे?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) रूस
(d) स्वीडन -
किसने कहा है कि शांति की चिंता अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंध दोनों के बीच की सही कड़ी है?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) महेन्द्र कुमार
(c) स्माइट
(d) गार्नर -
किसने कहा है कि "विश्व राजनीति के संबंध में हम जिन विभिन्न बातों का अध्ययन करते हैं, उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय संबंध उपयुक्त पद नहीं है?"
(a) जान डब्ल्यू वर्टन
(b) हार्टमैन
(c) रॉबर्ट लिटिंग
(d) लिंकन -
किसका मानना है कि अन्य राज्यों के मध्य अन्य प्रकार के संबंधों को बढ़ाने के प्रयास की मूल प्रेरणा शक्ति राजनीति बनती जा रही है?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) कैनेथ टाम्सन
(c) पैडलफोर्ड
(d) (a) एवं (c) दोनों -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में किसका महत्वपूर्ण स्थान है?
(a) विवाद
(b) शांति
(c) मध्यस्थता
(d) आक्रमण -
किस विद्वान ने विवाद को ही अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का जड़ माना है?
(a) वर्टन जुलियन
(b) स्माइट
(c) वर्डन
(d) प्रीन -
किस विद्वान ने स्वीकार किया है कि विवाद ही राजनीति का एक मात्र आधार है?
(a) मिलर
(b) लासवेल
(c) कालींग
(d) उपर्युक्त तीनों -
'राजनीति की प्रकृति' किसकी पुस्तक है?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) चार्ल्स स्टीलर
(c) जे.डी.बी. मिलर
(d) प्रीन -
'राजनीति की प्रकृति' और सीमा किसकी कृति है?
(a) वर्डन
(b) स्माइट
(c) मोरिस कालींग
(d) वर्लसे -
राजनीति जो प्राप्त करती है क्या कब और कैसे किससे संबंधित है?
(a) पैडलफोर्ड
(b) लिंकन
(c) हैरोल्ड डी. लासवेल
(d) काट -
जे. डी. बी. मिलर की पुस्तक राजनीति की प्रकृति कब प्रकाशित हुई?
(a) 1936 ई०
(b) 1962 ई०
(c) 1975 ई०
(d) 1925 ई० -
'द प्योर थ्योरी ऑफ पॉलिटिक्स' किसकी पुस्तक है?
(a) हार्टमैन
(b) थामसन
(c) वर्ट जुलियन
(d) गार्नर -
वर्टन जूलियन की पुस्तक 'द प्योर थ्योरी ऑफ पॉलिटिक्स' कब प्रकाशित हुई?
(a) 1963 ई०
(b) 1950 ई०
(c) 1915 ई०
(d) 1975 ई० -
विश्व शांति के लिए 14 सूत्रों को स्थापना करने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था?
(a) फ्रैंकलिन रूजवेल्ट
(b) बुशरे
(c) हार्डिंग
(d) जॉन कैनेडी -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के प्रमुख तत्व हैं :
(a) राष्ट्रहित
(b) संघर्ष
(c) शक्ति
(d) उपर्युक्त सभी -
यह कथन किसका है, "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति राष्ट्रों के बीच निरंतर होने वाले शक्ति संघर्ष के अतिरिक्त कुछ नहीं है।"
(a) मार्गेन्थाउ
(b) जॉर्ज लिंकन
(c) चार्ल्स स्लाइजर
(d) स्माइट -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के क्षेत्र में निम्नलिखित में से, किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) राज्यों का
(b) अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक संगठनों का
(c) शक्ति का
(d) उपर्युक्त सभी -
यह कथन किसका है, "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का सम्बन्ध मुख्य रूप से राज्य प्रणाली के साथ है।"
अथवा
इनमें से किसने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को 'राज्य व्यवस्था' से सम्बद्ध बताया है?
(a) हार्टमैन
(b) लिंकन
(c) पामर एवं परिक्लसन
(d) मार्गेन्थाउ -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की यह परिभाषा किसने दी है, "अंतर्राष्ट्रीय राजनीति प्रमुख समूहों को प्रभावित करने, इनके आचरण को प्रभावित करने अथवा नियंत्रित करने की कला है।"
(a) विकन्सी राइट
(b) गोल्डस्टीन
(c) पामर और परिक्लसन
(d) लिंकन -
रोजेन एवं जोन्स के अनुसार कौन-सी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की तीन विशिष्टताओं में से नहीं है?
(a) द्वि ध्रुवीयता
(b) आणविक शस्त्रों का आधिक्य
(c) वैचारिक प्रतिस्पर्धा
(d) गुटनिरपेक्षता का समाप्ति -
"सीमित अंतर्राष्ट्रीय संगठन" शब्द का सुझाव किसके द्वारा दिया गया?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) नॉर्मन हिल
(c) ओपेनहाइम
(d) पामर एवं परिक्लसन -
राष्ट्रहित के अनिवार्य तत्व के रूप में क्या सम्मिलित किया जाता है?
(a) आर्थिक संसाधन
(b) सुरक्षा
(c) आत्मनिर्भरता
(d) कूटनीति -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में किसे 'शक्ति' का पर्याय नहीं माना गया?
(a) प्रभाव
(b) संयम
(c) सामर्थ्य
(d) नियंत्रण -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति क्या है ?
(a) राज्यों के मध्य संबंध
(b) राज्यों के मध्य संघर्ष
(c) संबंधों का इतिहास
(d) व्यक्तियों के मध्य संबंध -
किसे अंतर्राष्ट्रीय कानून का पिता माना जाता है ?
(a) जेसो बैंथम
(b) ह्यूगो ग्रोशियस
(c) सर सेसिल हर्स्ट
(d) ओपेनहाइम -
राष्ट्रीय हित का कौन-सा उपकरण नहीं है ?
(a) समाजवाद
(b) उपनिवेशवाद
(c) युद्ध
(d) पूंजीवाद -
मार्गेन्थाउ ने राष्ट्रीय हित को किस रूप में देखा है ?
(a) सहयोग
(b) शक्ति
(c) संघर्ष
(d) ध्येय -
राष्ट्रीय शक्ति का सर्वोच्च स्थायी तत्व है:
(a) नेतृत्व
(b) जनसंख्या
(c) तकनीक
(d) भौगोलिक स्थिति -
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है ?
(a) 15
(b) 16
(c) 21
(d) 19 -
'International Politics' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) मार्गेन्थाउ
(b) प्रो. शूमा
(c) पामर एवं परिक्लसन
(d) इनमें से कोई नहीं -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को संघर्ष के रूप में किसने देखा ?
(a) ओपेनहाइम
(b) जॉर्ज कैटेलिन
(c) प्रो. फेल्स
(d) हैरोल्ड लासवेल -
'Politics Among Nations' पुस्तक के लेखक हैं :
(a) मार्गेन्थाउ
(b) विकन्सी राइट
(c) प्रो. शूमा
(d) थामसन -
'स्वेत आदमी का भार' का समर्थक है :
(a) मार्गेन्थाउ
(b) किपलिंग
(c) पार्कर टी. मून
(d) सी. डी. बर्न्स -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का लक्ष्य राज्य के लिए अनिवार्य तत्व को अंकित करता है ?
(a) जनसंख्या
(b) प्रदेश
(c) शासन
(d) प्रभुसत्ता -
निम्नलिखित में से किस प्रमुख विश्व संकट के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के विषय की उत्पत्ति हुई ?
(a) फ्रांसीसी क्रांति
(b) बोल्शेविक क्रांति
(c) प्रथम विश्व युद्ध
(d) शीत युद्ध -
इनमें से क्या 'राजनीति' का तत्व नहीं है ?
(a) दूसरों पर प्रभाव
(b) शक्ति संघर्ष
(c) संघर्ष का प्रमाणन
(d) समाजवाद की रक्षा -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के अध्ययन का महत्व क्या है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान करना
(b) विश्व शांति स्थापित करना
(c) विदेश नीति को समझना
(d) उपर्युक्त सभी -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति एक स्वतंत्र अध्ययन-कक्षीय कब से बना ?
(a) 1919
(b) 1945
(c) 1905
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
इनमें से क्या राजनीति की आवश्यक शर्त नहीं है ?
(a) समुदाय का अस्तित्व
(b) समुदायों में समझौता
(c) कुछ के द्वारा अन्य को नियंत्रित करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
इनमें से क्या अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का तत्व नहीं है ?
(a) राष्ट्रीय हित
(b) हितों में संघर्ष
(c) शक्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
इनमें से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय संबंध विस्तृत हैं जबकि अंतर्राष्ट्रीय राजनीति संकीर्ण है।
(b) अंतर्राष्ट्रीय संबंध विश्लेषणात्मक है जबकि अंतर्राष्ट्रीय राजनीति विवरणात्मक है।
(c) दोनों सही हैं।
(d) दोनों गलत हैं।
|